अम्बारी/आजमगढ़ । पवई थाना के बहाउद्दीनपुर में मकान का तराई करते समय सार्ट सर्किट से 11 हजार वोल्टेज का तार अधेड़ के ऊपर गिरने से मौत हो गयी । परिजन अस्पताल ले गए ,जहाँ डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पवई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पवई थाना के बहाउद्दीनपुर गांव निवासी रहीम अहमद पुत्र रशीद अपने निर्माणाधीन मकान के दूसरे तल पर पानी से तराई कर रहा था ।
उसके मकान के ऊपर से 11 हजार वोल्टेज का तार गया हुआ है । मकान की तराई करते समय सार्ट सर्किट से 11 हजार वोल्टेज का तार रहीम के ऊपर गिर गया ,जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गया । अधेड़ रहीम को परिजन पवई अस्पताल ले गए । जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक रहीम अहमद की पत्नी खुशबू बानो का रोरो कर बुरा हाल हो गया । मृतक के पास दो बेटी ,और दो बेटे है । दोनो बेटे विदेश रहते हैं ।एक बेटी की शादी हुई है । शेष तीन बच्चो की शादी अभी नही हुई है । पवई पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
0 टिप्पणियाँ