कर्मचारी की लापरवाही से संविदा कर्मी की गई जान, ग्रामीणों में आक्रोश

ठेकमा/आजमगढ़ | बरदह थाना अंतर्गत राजेपुर ग्राम निवासी शिवानंद शर्मा उर्फ शिवा  50 वर्ष पुत्र बनारसी शर्मा राजेपुर निवासी जो बरदह विद्युत विभाग में संविदा पर काम करता था | सुबह करीब 6:30 बजे 11000 वोल्टेज का फ्यूज खराब हुआ था | सीटडाउन लेकर कार्य कर  रहा था कि वापस लाइट आ गई और उसको अपने कब्जे में ले लिया और तार में चिपक गया और 2 सेकंड के बाद झटक दिया | वह नीचे आकर गिरा घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई शिवा करीब 15 साल से बरदह सबस्टेशन विद्युत विभाग में काम करता था |
शिवा आज सुबह अपने ही ग्राम में राजेपुर पोल पर फ्यूज बांध रहा था और शटडाउन लिया हुआ था | शट डाउन देने वाले कर्मचारी महेश कनौजिया परमानेंट कर्मचारी है | श्याम नारायण राम सहायक संविदा कर्मी दोनों व्यक्ति ने शटडाउन दिया था | और शिवा काम कर ही रहा था खंभे पर चढ़ा था | तभी लाइट वापस आ गई और शिवा को अपने कब्जे में ले लिया और खंभे से गिरा  तुरंत मौत हो गई | शिवा के पास तीन पुत्र एक पुत्री है |
अमित शर्मा पुनीत शर्मा सुनीता शर्मा एक बेटी दो बेटे की शादी हो गई है एक बेटा अविवाहित है एक बेटा पुनीत शर्मा अंबेडकरनगर में सिपाही पोस्ट पर तैनात है | ग्राम वासियों ने शव को पुलिस को नहीं सौंपा और मांग कर रहे थे | जब तक कोई बिजली विभाग का उच्च अधिकारी मौके पर नहीं आएगा तब तक हम लोग शव को नहीं सौंपेंगे | पुलिस काफी प्रयास की लेकिन शव को देने के लिए ग्रामीण अडे रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ