अनियंत्रित मैजिक दुकान में घुसी दुकान मालिक घायल

रानीकीसराय/ आजमगढ़ | थाना क्षेत्र के शंकरपुर चेकपोस्ट पर सोमवार की देर रात अनियंत्रित मैजिक दुकान मालिक को टक्कर मारते हुए दुकान मे घुस गयी।घटना मे दुकान मालिक को गंभीर चोटे आई और दुकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।घायलावस्था मे हायरसेंटर मे भर्ती कराया गया है।वाहन पुलिस कब्जे मे है। रानीकीसराय थाना क्षेत्र के सेठवल गाव निवासी आकाश राय पुत्र बेदप्रकाश शंकरपुर चेकपोस्ट पर चाय मीठा की दुकान किये हुए है।नित्य की भांति सोमवार को रात लगभग 1बजे दुकान बंद कर ज्यो ही घर जाने के लिए निकले तभी आजमगढ़ की ओर से आ रही मैजिक अनियंत्रित होकर आकाश को चपेट मे लेते हुए दुकान मे घुस गयी।आकाश को गंभीर चोटे आई।दुकान के फर्नीचर समेत अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हो गये।नागरिकों ने किसी तरह बाहर निकाल कर उपचार के लिए हायरसेंटर मे भर्ती कराया।डायल 112सूचना पाकर पहुची और वाहन को कब्जे मे ले लिया।जिस स्थान पर घटना हुई वहा हमेशा यात्रियों का ठहराव रहता है संयोग ही था कि उस दौरान कोई नही था।अन्यथा बडी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।मामले मे घायल दुकान स्वामी के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ