आजमगढ़ | कोतवाली पुलिस ने ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के दौरान फर्जी डॉक्यूमेंट के साथ वह अवैध ब्लूटूथ डिवाइस के साथ परीक्षा में सम्मिलित हुए दो को अलग-अलग मुकदमे में हिरासत में ले लिया निलेश श्रीवास्तव प्रधानाचार्य सेंट जेवियर हाई स्कूल अलवर की तहरीर पर परीक्षार्थी धर्मराज सिंह यादव पुत्र रामबचन सिंह यादव के स्थान पर शिव सिंह यादव पुत्र विक्रम सिंह यादव निवासी बालेसर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर के शामिल होने की सूचना दी गई थी इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी। सोमवार की देर शाम लगभग 9:00 बजे अभियुक्त शिव सिंह यादव पुत्र विक्रम सिंह यादव को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया | दूसरी घटना में मनीष कुमार श्रीवास्तव कक्ष निरीक्षक सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय अमरपुर द्वारा सोमवार को श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज परीक्षा के द्वितीय पाली के दौरान परीक्षार्थी विकास कुमार यादव पुत्र पृथ्वीराज यादव देवरिया बरपुर जनपद जौनपुर को परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ हुआ डिवाइस प्रयोग करने के दौरान पकड़ा गया था इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके सोमवार को अभियुक्त विकास कुमार यादव को हिरासत में ले लिया | गिरफ्तार अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया |
0 टिप्पणियाँ