अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे सीएम केजरीवाल, कुछ ही देर में मीडिया को करेंगे संबोधित

 लखनऊ | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने के लिए बुधवार को लखनऊ पहुंचे मुलाकात के बाद दोनों नेता मीडिया कर्मियों से रूबरू होंगे | अरविंद केजरीवाल प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के अधिकार से संबंधित केंद्र सरकार के बिल को राज्यसभा में ना मंजूर कराने की कवायद में जुटे हैं इसके लिए केजरीवाल गैर भाजपा दल के नेताओं से मिलकर उनसे समर्थन मांगा है | इसी कड़ी में केजरीवाल बुधवार को लखनऊ आकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान यूपी के प्रभारी सांसद संजय सिंह दिल्ली के शिक्षा मंत्री अतिशी मरलेना सिंह और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा भी पहुंचेंगे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ