ठेका कर्मचारी को बिना सूचना निष्कासित करने पर संगठन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
24 घंटे में विभाग से स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर मुख्य अभियंता विद्युत वितरण कार्यालय पर कर्मचारी देंगे धरना।
आजमगढ़। विद्युत मजदूर संगठन ने ठेका कर्मचारी को निष्कासित करने पर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 24 घंटे में विभाग से मांगा स्पष्टीकरण नहीं देने पर मुख्य अभियंता विद्युत वितरण आजमगढ़ मंडल कार्यालय पर देंगे एक दिवसीय धरना।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को आजमगढ़ जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी को नामित ज्ञापन सौंपते हुए विद्युत संविदा मजदूर संगठन के जोन प्रभारी राम दुलारे गुप्ता ने बताया कि रमेश यादव पुत्र स्व. लालता प्रसाद यादव ग्राम व पोस्ट बम्हौर आजमगढ़ के निवासी है और रमेश यादव पुत्र स्व. लालता प्रसाद यादव33/11 के वी. विद्युत उपकेंद्र मोहब्बतपुर पर सहायक लाइनमैन के पद पर कार्यरत है किन कारणों से रमेश यादव को कंपनी द्वारा अप्रैल माह में 33/11 के वी. विद्युत उपकेंद्र मोहब्बत पुर से निष्कासित किया गया है जब की हड़ताल के समय रमेश यादव मुस्तैदी के साथ कंपनी के वर्करों के साथ काम किया है जिसका साक्ष्य भी संलग्न हैं 7 जून 2023 तक स्पष्टीकरण संगठन को देने की मांग की अन्यथा की स्थिति में 10 जून 2023 को मुख्य अभियंता विद्युत वितरण मंडल आजमगढ़ के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देने के लिए संगठन बाध्य हो जाएगा इस मौके पर अन्य संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ