असलहाधारी बदमाशो ने बैंक मित्र से लूटे 50 हजार, लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

महराजगंज/आजमगढ़  |  सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के महराजगंज सहदेवगंज रोड स्थित महेशपुर गांव के पास यूनियन बैंकसे पैसा निकल कर आ रहे ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से अज्ञात बदमाशों ने 50,000 लूट लिया। घटना की सूचना के बाद से स्थानीय पुलिस छानबीन में जुटी है | बतादें कि नौबरार त्रिपुरारपुर खालसा गांव निवासी मेवालाल पुत्र छोटई सहदेवगंज बाजार में यूनियन बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करता है | सोमवार को वह महराजगंज बाजार के एक व्यापारी का ₹ दो लाख पचास हजार जमा किया जिसे लेकर बैंक शाखा पर गया और ₹ दो लाख बैंक में जमा कर दिया तथा शेष ₹50000 नकद लेकर सेवा केंद्र पर जा रहा था कि महेशपुर गांव के पास पहुंचा था तभी हीरो होण्डा मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात बदमाश जो मास्क लगाए थे पीछे से ओवरटेक कर पीड़ित को रोक लिये तथा गाड़ी की चाबी निकाल कर असलहे से आतंकित कर डिग्गी में रखा बैग लेकर वापस महराजगंज की तरफ फरार हो गए। पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर आसपास के कुछ लोगों ने पीछा करने का प्रयास किया तो बदमाशों द्वारा उन्हें असलहा दिखाकर आतंकित किया गया। घटना के बाद पीड़ित ने थाने पर पहुंचकर जानकारी दिया तो पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और घटनास्थल सहित बदमाशों के भागने वाले रास्ते में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की छानबीन करना शुरू कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सगड़ी भी मौके पर पहुँच गए और घटना की जानकारी ली |फिलहाल समाचार लिखे जाने तक अपराधी लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ