मेहनगर व कोतवाली पुलिस को मिली सफलता
आजमगढ़। रविवार को जनपद पुलिस में 3 जुलाई को रोडवेज स्थित मार्ट लूटकांड में फरार चल रहे और अपराधियों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया जिसमें एक मेहनगर थाना क्षेत्र से जो मुख्तार गैंग का शटर जिसके पैर में गोली लगी तो दूसरा कोतवाली थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एक के कब्जे से 45200 रुपए, मोबाइल फोन, तमंचा मय कारतूस तथा बाइक बरामद की। वही दूसरे के पास से एक खाली ₹21800 बरामद किया। पुलिस इस लूट कांड में शामिल 8 अभियुक्तों मे से 6 को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बताते चलें कि बीते तीन जुलाई को एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत प्रमोद कुमार द्वारा कई स्थानों से कैश कलेक्शन करते हुए शहर के रोडवेज इलाके में स्थित एक मार्ट से रुपयों का कलेक्शन कर कुल 7 लाख 11 हजार 911 रूपये इकट्ठा किया। दोपहर करीब 12.39 बजे वह जैसे ही जैसे ही शापिंग मॉल से बाहर निकला तभी बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के दम पर प्रमोद के पास मौजूद रुपयों से भरा बैग छीनकर बवाली मोड़ की ओर भाग निकले। इस मामले को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गईं। नतीजा रहा कि घटना के दसवें दिन बीते 13 जुलाई को शहर से सटे बाग लखरांव पुल के समीप हुई मुठभेड़ में लूटकांड में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार किए गए, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी जबकि एक को दबोच लिया गया। 24 जुलाई को पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके में मनचओभआ- मोजरापुर ग्राम स्थित सिक्स लेन हाइवे के अंडरपास के समीप हुई मुठभेड़ में लूटकांड में शामिल दो अन्य बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुए। शनिवार को पुलिस ने शहर में दिवानी न्यायालय के समीप इस घटना में शामिल दो बदमाशों के पिता और भाई को गिरफ्तार किया। फरार चल रहे अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से 25-25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित किया गया। रविवार की सुबह थाना प्रभारी मेंहनगर विनय कुमार सिंह को सूचना मिली कि शहर क्षेत्र शॉपिंग मॉल के पास से हुई लूट की घटना में संलिप्त एक बदमाश बाइक मोहम्मदपुर- नियामतपुर से राजघाट पुल की तरफ जाने वाला है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने मोहम्मदपुर-नियामतपुर लिंक रोड के पास घेरेबन्दी कर ली। सुबह करीब साढ़े सात बजे उस रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार को पुलिस ने रोका। पुलिस बल देखकर बाइक सवार हड़बड़ाहट में सड़क पर फिसल गया। वह भागते हुए नजदीक स्थित ईंट भट्ठे के पास पहुंच कर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगा। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गई फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को काबू में कर लिया गया। घायल बदमाश की पहचान चन्द्रजीत यादव उर्फ पत्तर पुत्र तिलकधारी यादव निवासी हटवा आइमा थाना मेंहनगर के रूप में की गयी । उसके कब्जे से पुलिस ने 45,200 रुपए, तमंचा, तीन खोखा व एक जिंदा कारतूस, सुपर स्प्लेन्डर बाइक तथा एक मोबाईल फोन बरामद किया गया। वहीं शहर कोतवाली पुलिस ने लूट कांड में फरार 8 में अभियुक्त वीरेंद्र यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी चकिया यूनिवर्स थाना में नगर को जिला अस्पताल के गेट से गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्त के पास से ₹21800 बरामद किया। पुलिस ने एक तरफ घायल अभी तो इलाज हेतु जहांगीर अस्पताल में भर्ती कराया वही दूसरे अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया। मुख्तार गैंग का शूटर पत्तर पर पहले से दर्ज है हत्या प्रयास व लूट समेत लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे
आजमगढ़। पुलिस के अनुसार विगत 17 मार्च को मेंहनगर क्षेत्र के हटवा डीहा गांव के समीप पुलिस मुठभेड़ में मुख्तार अंसारी गिरोह का शार्प शूटर झीनक उर्फ सत्यनारायण गिरफ्तार किया गया था और उस दौरान उसके साथ रहा चंद्रजीत यादव उर्फ पत्तर पुलिस की घेरेबंदी तोड़ भाग निकला था। इसके बाद वह अपने अन्य साथियों के साथ तीन जुलाई को हुई लाखों की लूट के मामले में शामिल रहा। पकड़े गए ईनामी बदमाश के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में हत्या प्रयास व लूट समेत लगभग डेढ़ दर्जन संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ