एयरपोर्ट की रुकावट का उप जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

उप जिलाधिकारी ने जांच कर रुकावट को दूर करने का दिया दिशा निर्देश।
सगड़ी/आजमगढ़ | तहसील क्षेत्र के मंडूरी एयरपोर्ट से उड़ान की रुकावट ओ को दूर करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के पत्र पर उप जिलाधिकारी ने की जांच
मंदुरी एयरपोर्ट पर निरीक्षण कर बिंदुवार उप जिलाधिकारी ने की जांच रुकावट को दूर करने के लिए दिया दिशा निर्देश।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आजमगढ़ को एअर कनेक्टिविटी से जोड़ने की महत्वकांक्षी योजना को शुरू करने के लिए गुरुवार की शाम 3:00 उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता ने मंदुरी एयरपोर्ट से जल्द उड़ान शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के पत्र पर पहुंचकर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया इस दौरान बिंदुवार रुकावटों की जांच की वही एयरपोर्ट रनवे, स्ट्रिप, चौड़ाई ऊंचाई व एयरपोर्ट के समीप पेड़ बिजली के तार व खंभे सहित बिंदुवार रुकावटों का निरीक्षण किया इस दौरान वन विभाग के रेंजर मनोज गुप्ता व एयरपोर्ट मंदुरी पर मौजूद एसपी सिंह सहित स्थानीय क्षेत्र के राजस्व कर्मी आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे जिनको त्वरित रूप से बिंदुवार रुकावट ओ को दूर करने के लिए निर्देशित किया विदित हो आजमगढ़ मंदुरी एयरपोर्ट से रुकावटों को दूर करने के बाद जल्द ही उड़ान शुरू हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ