विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप

पवई/आजमगढ़/ पवई थाना क्षेत्र के जल्दीपुर गांव निवासिनी 25 वर्षीय नीतू बिंद की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए डायल 112 पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। जौनपुर के सरपतहां थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव निवासी रामसारथ बिंद ने वर्ष 2021 में अपनी पुत्री नीतू की शादी पवई थाना क्षेत्र के जल्दीपुर गांव निवासी धर्मेद्र से की थी। शादी के कुछ दिन तक सब ठीक-ठाक था। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे स्वजन ने बताया कि कुछ दिन बाद उसके ससुराल वाले आए दिन कम दहेज को लेकर ताने देकर प्रताड़ित करते थे। शाम को धर्मेंद्र के पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि नीतू की मौत हो गई। आरोप लगाया कि मेरी पुत्री को कुछ हुआ, तो लोगों ने हमें नहीं बताया। ससुराल वाले मिलकर उसे जहर देकर मार दिए। उधर, धर्मेंद्र ने बताया कि दोपहर को मैं अपनी पत्नी नीतू के साथ खेत में धान की निराई करने के लिए गया था कि इसी दौरान उसके पैर में सांप ने डंस लिया। पवई थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ