वेतन को लेकर सफाई कर्मियों का ईओ के खिलाफ धरना प्रशासन

वेतन समय से नही मिला तो करेंगे कार्य बहिष्कार आजमगढ़। गुरुवार को शहर नगरपालिका के सफाई कर्मचारियो ने ईओ पर समय से वेतन न देने का आरोप लगाते हुए कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया, वेतन न मिलने पर कार्य न करने की दी चेतावनी। नगरपालिका परिषद आजमगढ़ के सफाई कर्मचारियो को समय से वेतन नहीं मिला है, वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मचारी ईओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये और ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सफाई कर्मचारियो ने बताया कि उनको समय से वेतन नहीं मिल रहा है। उनका टीए, डीए, बोनस भी बकाया है, उन्हें वर्दी भी नहीं दिया गया। जिसके चलते सफाई कर्मचारियो को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मचारियो ने चेतावनी दी है कि उनको वेतन नहीं दिया गया तो कल से कार्य नहीं करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ