डीएम को तिरंगा भेंट कर किया अभियान का आगाज

प्रवर डाक अधीक्षक ने डाकघर से खरीदारी का किया अनुरोध
-प्रधान डाकघर के बाद उप डाकघरों तक शुरू हो गई बिक्री
आजमगढ़ : जिले में हर घर तिरंगा अभियान तेजी से जोर पकड़ रहा है। नागरिक
पिछले साल की तरह इस बार भी 25 रुपये की कीमत पर अपने नजदीकी डाकघर से
राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों के बीच
देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देना है।  जिलाधिकारी और एसपी सहित
कई अधिकारियों को तिरंगा भेंट कर प्रवर डाक अधीक्षक अखिलेश कुमार ने
अभियान का आगाज किया।
कहा कि जनपद के समस्त उप डाकघरों में बिक्री के लिए तिरंगा उपलब्ध करा
दिया गया है एवं  डाकघर, डाक टिकटों और डाक टिकट संग्रह की तस्वीरों वाला
सेल्फी प्वाइंट प्रधान डाकघर आजमगढ़ में स्थापित किया गया है। इस रचनात्मक
दृष्टिकोण का उद्देश्य लोगों को तिरंगे के साथ तस्वीरें लेने और अपनी
देशभक्ति की भावना को दोस्तों और परिवार के साथ साझा करने के लिए
प्रोत्साहित करना है।
डीएम विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी
श्री प्रकाश गुप्ता को तिरंगा भेंट किया गया। साथ ही अनुरोध किया गया कि
अधिक से अधिक झंडे डाकघरों से खरीदे जाएं। अफसरों ने आश्वस्त किया कि
सरकारी दफ्तरों के लिए डाक घरों से ही तिरंगे खरीदे जाएंगे। प्रवर डाक
अधीक्षक ने बताया कि राष्टÑीय पर्व  के रंग को गाढ़ा करने की दिशा में
हमारे विभाग ने भी कदम बढ़ाया है और हर साल की तरह से इस बार भी उम्मीद
है कि जनता अभियान में डाकघर से तिरंगा खरीदेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ