ट्रैक्टर वैगनार में जोरदार टक्कर कई लोग घायल

ठेकमा/आजमगढ़ | बरदह अम्बारी मार्ग बधवा महादेव के करीब टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर का पुर्जा  अलग-अलग हो गया वैगनार अलग दिशा खाई में गिरी ट्रैक्टर अलग दिशा में गिरा
वेगनर में रखे हुए चप्पल से पता लग रहा है कि कई लोग उसमें थे मौके पर जमा भीड़ ने कथित रूप से बताया कि टक्कर बहुत जोरदार रहा करीब रात 1:00 से लेकर 2:00 के बीच कि घटना मानी जा रही है ट्रैक्टर दो भागों में अलग-अलग हो गया वहीं वैगनार कार पूरी तरह से आगे का पोजीसन उड़ गया ऐसे मालूम होता है बहुत जोरदार टक्कर था |  वहीं थानाध्यक्ष विनय कुमार दुबे ने बताया कि जितने लोग थे किसी कि मृत्यु नहीं हुई घायल अवस्था में है सबको जिला चिकित्सालय के लिए डॉक्टरों द्वारा रेफर किया गया है| 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ