मायके में रह रही विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

दीदारगंज/ बरदह थाना क्षेत्र के लिलाई गांव में रविवार की दोपहर मायके में रह रही विवाहिता 25 वर्षीया राधिका बिंद ने पुराने घर की मंडई में दुपट्टा के सहारे बांस से लटककर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
क्षेत्र के लिलाई गांव निवासी अमर बहादुर बिंद की पुत्री राधिका की शादी लगभग तीन साल पहले फतुही गांव के सूरज के साथ हुई थी। दो वर्ष से मानसिक बीमारी की शिकार हुई, तो इलाज के लिए मायके में रह रही थी। मई माह में दोनों पक्षों में विदाई के लिए समझौता भी हुआ, लेकिन ससुराल पक्ष वालों ने विदाई नहीं कराई। मृतका का पति लुधियाना में प्राइवेट काम करता है। मृतका के पास दो वर्ष की पुत्री है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनय कुमार दुबे व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ