स्वजन ने जमकर किया हंगामा मौके पर पहुंची पुलिस और विभाग के अधिकारी।
सीएमओ ने इलाज में लापरवाही बरतने पर एक डॉक्टर समेत सात स्वास्थ्य कर्मी पर कार्रवाई के दिए निर्देश।
कार्यवाही सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहेगी या कार्रवाई भी होगी।
पूर्व की धन उगाई घटनाओं में सिर्फ कार्रवाई कागजों पर ही चलती रही है।
आजमगढ़| कुछ दिन पूर्व जिले में आए मंत्री सूर्यप्रकाश शाही ने आजमगढ़ जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को नंबर वन की व्यवस्था बता कर गए नंबर वन स्वास्थ्य व्यवस्था वाले जिले में अगर रुपए नहीं है तो महिला जिला अस्पताल में इलाज उतना ही कठिन है जितना घास के देर में सुई ढूंढना, डिप्टी सीएम और जिले के प्रभारी मंत्री स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बताते हैं जबकि महिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था दिन प्रतिदिन और लचर होती जा रही है डॉक्टर, स्टाफ नर्स और आशा की मनमानी से प्रसुता का आए दिन शोषण हो रहा है। रविवार को प्रसूता ने 6000 रुपये डॉक्टर को नहीं दिया तो डॉक्टर ने ऑपरेशन से इनकार करते हुए उसे रेफर कर दिया। नाराज स्वजन ने जमकर हंगामा किया, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और सीएमओ ने लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की बात करते हुए पीड़ित को शांत कराया और एक डॉक्टर समेत सात स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोपालगंज विस्टारा गांव निवासी प्रतिमा को पहला बच्चा होने वाला है। रविवार की सुबह प्रतिमा कि अचानक तबीयत बिगड़ने लगी तो स्वजन रानीपुर सीएससी ले गए जहां डॉक्टर ने जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल में आन काल ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर लालमणि भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया तो शाम को डिलवरी होनी थी। जब स्वजन प्रतिमा को लेकर ओटी में गए तो डॉक्टर ने आशा के माध्यम से 6000 रुपये की मांग किया प्रसूता के गरीब परिजन रुपए देने में असमर्थ थे जिसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन करने से इनकार करते हुए रेफर कर दिया जबकि प्रसूता की जांच में सारी चीजें सही पाई गई। इसके बावजूद भी आए दिन प्रशुता का शोषण हो रहा है। मौके पर पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया, जबकि सीएमओ के पहुंचने से पहले ही ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स और डॉक्टर अस्पताल छोड़कर फरार हो गए।
वर्जन - पीड़ित की शिकायत पर महिला स्थल जांच करने पहुंचे तो तो मौके से ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर लालमणि, ओटी और इमरजेंसी कक्ष में स्वास्थ्य कर्मी तारा,विमल,निशा,श्वेता,सत्यभामा संयोगिता सभी मौके से फरार हो गए। मरीज के प्रति लापरवाही और उनसे मिली शिकायत पर सीएम एस डाक्टर पीडी गुप्ता को शासन स्तर से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ