आजमगढ़ | ठेकमा के ब्लॉक मिशन प्रबंधक डॉ. अभिषेक कुमार के सकारात्मक प्रयास व नारी उत्थान संबंधी क्रियाकलापों का असर विकास खण्ड ठेकमा में देखने को मिल रहा है। दुर्गा समूह के वंदना दीदी हर साल की भांति इस वर्ष भी राखी निर्माण कर स्थानीय बाजार में स्टॉल लगा कर बेच रही है। कभी वंदना का आर्थिक स्थिति तंगहाली में बीतता था वहीं आज समूह से जुड़ कर जीविकोपार्जन एवम स्वालंबन के मजबूत आधार मिले। वंदना स्टेट बैंक में बैंक सखी के पद पर भी कार्यरत है वहीं त्योहारों में स्टॉल लगा कर संबंधित सामग्री भी बेच लेती है। इस कार्य में इनके पति भी सहयोग करते हैं। एक तरफ वंदना समूह से जुड़ कर आत्मनिर्भर बन रही है वहीं घर परिवार में भी खुशहाली है। वंदना कहती है डॉ. अभिषेक भैया जैसा ब्लॉक मिशन प्रबंधक प्रत्येक ब्लॉक को मिल जाए तो समूह दीदियों के आर्थिक, सामाजिक और बौद्धिक उत्थान में कोई संदेह नहीं है। इनकी क्रियाशीलता ने ठेकमा के समूह दीदियों को एक विशेष गति प्रदान की है।
0 टिप्पणियाँ