सात पापों से बनी हुई है सपा, इनसे सावधान रहने की जरूरत: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

मऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा ने की घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के पक्ष में प्रचार करते हुए युद्धस्तर पर जनसभाएं की। मंत्री श्री शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब अंबेडकर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। सामाजिक समरसता और बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय की भावना उन्हें आदर्श में से एक है। मंत्री ने कहा कि भाजपा की विचारधारा है बाबा साहब अंबेडकर के विचारधारा के बिल्कुल नजदीक है, वहीँ अन्य राजनीतिक दल उनके विपरीत है। श्री शर्मा ने सपा पर हमला बोलते हुए है कहा कि सात पापों से बनी हुई है सपा, इनसे सावधान रहने कि जरूरत है। मंत्री ने घोसी उपचुनाव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री का सबका साथ, सबका विकास की राजनीतिक रणनीति समाज के पिछड़े और कमजोर वर्गों के साथ है। वहीँ दूसरी तरफ ऐसी ताकते हैं जो यहां चुनाव में उतरी हुई है, उनके काम सिर्फ अपनों का साथ और अपना विकास करना है। श्री शर्मा ने कहा कि आजकल एक विशेष रूप से नया फ्रॉड गठबंधन बना हुआ है इं.डि.या., उसमें हम सिर्फ एक घटक की बात करेंगे जो इस चुनाव में हमारे सामने है। मंत्री श्री शर्मा ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर, पं. दीनदयाल दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की विचारधारा के बिलकुल विपरीत है। मत्री ने कहा, आपने सुना ही होगा कि मानव शरीर को पांच तत्वों से बना हुआ है, “छिति जल पावक गगन समीरा। पंच रचित अति अधम सरीरा” वैसे ही आपने अपने संस्कारों में, अपनी संस्कृति में या भी सुना होगा कि अपने देश में सात नदियों की पूजा होती है जिनको “सप्त सिन्धु” कहते हैं, सात ऋषियों की पूजा होती हैं उन्हें “सप्त ऋषि” कहते हैं। सात रंगों की प्रधानता मानी जाती है जिन्हें “सप्त रंग” बोलते हैं। वैसे ही समाजवादी पार्टी जिन सात चीजों से बनी हुई है, उन्हें हम सप्त पाप भी कह सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ