मऊ। घोसी विधानसभा क्षेत्र उप निर्वाचन के दौरान दिनांक 4 सितम्बर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर एक प्रकरण प्राप्त हुआ था, जिसमें ज्योति यादव नाम के ट्वीटर आइडी से जिलाधिकारी जनपद को धमकी दिया गया था। प्रकरण से सम्बन्ध में थाना कोतवाली में सम्बंधित धाराओं का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा प्रकरण की जांच एवं कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली पुलिस व साइबर सेल टीम को निर्देशित किया गया।
विवेचना तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त आइडी रिंकू यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली मूल निवासी ग्राम बसरतिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली द्वारा चलाया जा रहा है तथा इसके द्वारा ही वह ट्वीट किया गया है जिसको सोमवार को उक्त अभियुक्त रिंकू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तथा अन्य अग्रीम विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ