पिता की स्मृति में चिकित्सक ने लगवाया पौधा

संगठन द्वारा नगर में अब तक लगाए गए 300 पौधे

आजमगढ़। पितृ पक्ष में वैसे तो सनातनी परिवारों में तमाम कर्मकांड कराए जा रहे हैं, लेकिन एक चिकित्सक ने पिता की स्मृति में दो पौधा लगाने का फैसला लिया। पौधारोपण की जिम्मेदारी सामाजिक संगठन प्रयास ने अपने ऊपर ली। सामाजिक संगठन प्रयास पहले से ही पर्यावरण की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। संगठन द्वारा अब तक नगर में कुल 330 पौधों का रोपण किया जा चुका है, जो अब वृक्ष बनकर लोगों को छाया प्रदान कर रहे हैं। शनिवार को नरौली बाईपास बंधे पर दो पौधों का रोपण करने के साथ उसकी सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड की भी व्यवस्था की गई।  पौधा रोपण बाल रोग विशेषज्ञ डा. यूवी चौहान ने पिता हरदेव चौहान की स्मृति में लगवाया। यह चिकित्सक हर वर्ष पिता की स्मृति में पौधों का रोपण कराते हैं। इस अवसर पर शिवप्रसाद पाठक, शंभू दयाल सोनकर, राजीव कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार, महिमा तिवारी, सुनील यादव आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ