जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप नालों का पानी गिराने का विरोध
विकल्प बनने से पहले नालों पर चैंबर बनाकर कचरा रोकने की मांगआजमगढ़ : तमसा नदी का अस्तित्व बचाने व प्रदूषण से रोकने के लिए सामाजिक संगठन प्रयास ने पहल शुरू कर दी है। संगठन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर नदी में गिरने वाले नालों को बंद करने और विकल्प तैयार होने से पहले उस पर चैंबर लगाने की मांग की है, ताकि नालों के रास्ते नदी में कचरा जाने से रोका जा सके।
संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि शहर में तीन तरफ से बहने वाली ऐतिहासिक व पौराणिक नदी तमसा अपने आप में सदियों का इतिहास समेटे हुए है। प्राचीन नदियों में से एक तमसा में शहर के नालों का पानी गिरता है और उसके साथ ही कचरा भी नदी में प्रवाहित हो रहा है। नदी में प्रदूषण बढ़ रहा है। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि तमसा नदी में गिरने वाले नालों पर चैम्बर बनाकर उस पर जाली लगवाया जाए, ताकि पानी के साथ आने वाला कचरा नदी में प्रवाहित न हो। नगर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सैनी ने बताया कि शहर में स्थित पुलों पर अन्य शहरों की भांति दोनों तरफ ऊंची जाली लगायी जाए, जिससे लोग नदी में किसी प्रकार का कचरा न फेंक सकें।
संचिव सुनील यादव, हरगोविंद विश्वकर्मा, हरिश्चंद, राम सेवक, महिमा तिवारी, राजीव शर्मा, रामकेश यादव, शंभू दयाल सोनकर, ओम नारायण श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ