सिकन्दरपुर, बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव में तीन महुआ पेड़ों की कटाई के मामले में वन विभाग की टीम ने लकड़ी को जब्त कर लिया। वहीं संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई सम्भव है। इस कार्रवाई से 'पेड़कटवो' में खलबली मच गई है।
ग्राम पंचायत खड़सरा के पूर्वी छोर पर स्थित ग्राम समाज की भूमि पर जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उक्त भूमि पर पहले से तीन विशाल महुआ के पेड़ थे। जिसे बिना प्रशासनिक अनुमति के कार्यदाई संस्था विश्वचंद्रा कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार ने जेसीबी मशीन से धराशायी करा कर किसी अन्य को बेच दिया। यह देख ग्रामीणों ने आपत्ति जताई और संबंधित ठेकेदार से पूछताछ की। ठेकेदार द्वारा एसडीएम सिकंदरपुर से अनुमति मिलने की बात बताई गई। जब गांव वालों ने एसडीएम रवि कुमार से इस संबंध में बात किया तो किसी प्रकार की अनुमति न देने की बात सामने आई। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे हल्का लेखपाल को ठेकेदार कभी प्रोजेक्ट मैनेजर तो कभी अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा अनुमति लेने की बात बताता रहा। जांच में तथ्य गलत मिलने पर लेखपाल ने लकड़ी को रोक दिया और इसकी सूचना क्षेत्रीय वन दरोगा को दी। उधर लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने वन विभाग को त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। वन दरोगा ने लकड़ी को जब्त करते हुए ग्रामीणों को यथोचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
0 टिप्पणियाँ