देश की आजादी में सरदार पटेल का अतुलनीय योगदान: एकता साहनी
देश के लिए बलिदान होने वाले महापुरूषों से मिलती है प्रेरणा: रामकेश
कन्धरापुर/आजमगढ़। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के द्वारा जनपद के सेहदा स्थित श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस, मेरी माटी मेरा देश ,9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण, सतर्कता जागरुकता सप्ताह विषय पर आयोजित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी यशवंत सिंह ने फीता काटकर किया। यशवंत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस देश को एकजुट करने के लिए पटेल और अन्य कार्यकतार्ओं द्वारा किए गए संघर्षों और बलिदानों की याद दिलाता है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस से संबंधित शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में यहां के लोगों के बीच एकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे समय में जब कई रियासतें खंडित थीं, सरदार वल्लभभाई पटेल ने एकजुट भारत के दृष्टिकोण का समर्थन किया।
ग्राम प्रधान सेहदा रामकेश यादव ने प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम ज्ञानवर्धक बताया, इस मौके पर उन्होने कहा कि देश के लिए बलिदान होने वाले महापुरुषों द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा मिलती है। प्रधानाचार्या एकता साहनी ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से देश के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल का क्या योगदान है इसको इस चित्र प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने होने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का देश की आजादी में अतुलनीय योगदान है। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज ने कार्यक्रम के आयोजन पर विस्तार से प्रकाश डाला और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान विभाग द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस, मेरी माटी मेरा देश, 9-साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण, स्वतंत्रता जागरूकता सप्ताह एवं पीएम विश्वकर्मा योजना से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संचालित की गयी तथा 20 विजयी प्रतिभागियों को विभाग की ओर से अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान हरिओम भोजपुरी लोकगीत पार्टी और सुनीता चंचल लोकगीत एवं बिरहा पार्टी द्वारा लोकगीत के माध्यम से भी देश के विकास के लिए एकता के महत्व के बारे में मनोरंजन लोकगीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर स्वास्थ्य जांच भी किया गया।
इस दौरान क्षेत्रीय प्रचार सहायक रामखेलावन, जय प्रकाश, डॉ नीरज यादव, डॉ अवध राज यादव, प्रबंधक लालजी यादव, वाइस प्रिंसिपल पूजा सिंह, राजनंदिनी, आशु, प्रिया, शोभित, प्रतिमा, धीरज कुमार, ग्राम प्रधान रामकेश यादव शिवबली, प्रिया रानी मिश्रा, गौरी, सुजीता, प्रेमलता,साधना, मीरा, पीयूष, एकता सिंह, ज्योति मौर्या, विपिन,प्रिया तिवारी, अजय सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक और स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ