दबंगो द्वारा घर के बाहर खड़ी गाड़ी में की गई तोड़फोड़, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर

नकुड़ (सहारनपुर)। नगर में दबंगो ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ कर हज़ारों रुपये का नुकसान कर दिया। पीड़ित के मुताबिक लिखित शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की है।घटना नगर के मौहल्ला बंजारान नई बस्ती की बताई गई है, मिली जानकारी के मुताबिक नई बस्ती निवासी शाहरुख मलिक के घर के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ कर दी गई। पीड़ित शाहरुख ने बताया की आरोपी युवक के ख़िलाफ़ नामजद तहरीर देने के बावजूद भी कोतवाली पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नही की है। जिसे लेकर एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच शुक्रवार को मारपीट हो गई। बताया जाता है की मारपीट के दौरान दोनों पक्षों को चोटें आई हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है की प्रकरण की जांच कराई जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ