तमसा नदी में मिला मैजिक चालक का शव, फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

पिता की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के भितरी गांव स्थित शिव मंदिर के सामने तीन दिन बाद मैजिक चालक मनचोभा गांव निवासी 25 वर्षीय सूरज कुमार की  हत्या कर तमसा नदी में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालते हुए जांच-पड़ताल में जुट गई। पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। सूरज कुमार भाड़े पर मैजिक चलाते थे, मोर्चरी हाउस पहुंचे पिता दिनेश ने बताया कि शनिवार को सूरज बाजार से सुबह सब्जी लेकर आया और कहा कि अभी थोड़ी देर में आ रहा हूं लेकिन देर रात तक नही आया।


परिजनो ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए कई जगहों पर खोजबीन किया। लेकिन कही पता नही चला। उन्होंने यह भी कहा कि गांव के ही आमिर के साथ ज्यादातर रहता था, लेकिन जिस दिन से सूरज नही है वह भी दिखाई नही दे रहा हैं। सोमवार की शाम गांव के कुछ लोग तमसा नदी के पास शौच करने के लिए गए तो देखा कि एक युवक का शव आधा पानी और आधा किनारे पड़ा हैं। मौके पर पहुंचे स्वजन ने सूरज के रुप में शिनाख्त कर पुलिस को सूचना दी तो शव को बाहर निकालते ही लोगो को रोंगटे खड़े हो गए। क्योकि सूरज को धारदार हथियार से गर्दन,पेट और गुप्तांग को भी काटकर हत्या को अंजाम दिया गया। वही लोगों द्वारा यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सूरज की अशनाई में तो हत्या नही न हुई है। हालाकि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही हैं। कोतवाल शशिमौली पांडेय ने बताया कि पिता की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर संदिग्धो से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ