आजमगढ़। बुधवार को यातायात निदेशालय के निर्देश के क्रम में चलाए जा रहे यातायात माह नवम्बर 2023 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना करते हुए यातायात माह नवम्बर का शुभारम्भ किया गया। यातायात जागरूकता रैली में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं व एनसीसी कैडेट, वाहन चालकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। यातायात माह का शुभारम्भ करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया गया कि भारतवर्ष में एक वर्ष में करीब 1.5 लाख लोग यातायात दुर्घटना में अपनी जान गवां देते हैं। यातायात माह मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य प्रतिवर्ष होने वाली दुर्घटना में मृत्यु दर को कम किया जाना है।
इसी के साथ रैली हेतु मौजूद समस्त व्यक्तियों व पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस एवं अधीक्षक यातायात सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ