उपजिलाधिकारी ने दी चेतावनी, पराली जलाने वालों पर होगी कार्यवाही

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र में किसानों द्वारा बेख़ौफ पराली जलायी जा रही है । वही उपजिलाधिकारी  श्यामप्रताप प्रताप सिंह फूलपुर ने किसानों चेतावनी दी है कि जो भी किसान पराली जलायेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी । 
फूलपुर तहसील के अम्बारी ,माहुल ,रसूलपुर ,दक्खिनगांवा, इमली महुआ ,सुमहाडीह ,पलिया ,खांजहापुर ,हुब्बीगंज ,पल्थी,सूदनीपुर ,सदरपुर बरौली , लोनिया डीह के अलावा तहसील क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में पराली किसानों द्वारा बेख़ौफ जलाया जा रहा है । जिससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है ,और खेत की उर्वरा शक्ति घट रही है । इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह का कहना है अब तक पराली जलाने का एक मामला संज्ञान में आया है । पराली जलाने के लिए टीम गठित की गयीं है । जो भी किसान पराली जला रहा है । गठित टीम के द्वारा चिन्हित कराया जाएगा । और कठोर कार्यवाही की जाएगी । इसलिए सभी किसान पराली न जलाए । नही तो गठित टीम की शिकायत आने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए जुर्माना और अन्य कार्यवाही की जाएगी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ