आजमगढ़। मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में किया गया था। जिसका मंगलवार को भव्य समापन मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना के संबोधन के साथ हुआ। बता दे की प्रदर्शनी का आयोजन 5 से 19 दिसंबर तक किया जाना था। मंगलवार को प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसमें उन्होंने प्रदर्शनी में लगे हुए वस्तुओं की जानकारी ली। अपने संबोधन में जनपदवासियों व प्रदर्शनी में दुकान लगाने वाले दुकानदारों आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप जो प्रदर्शनी में आए हैं सभी का धन्यवाद, इसी क्रम में उन्होंने कहा कि जनपद में बाहर से आए हुए सभी दुकानदारों को जनपद के नागरिकों के द्वारा जो प्यार व सम्मान मिला उसके लिए जनपद के नागरिक बधाई के पात्र हैं। इसी क्रम में उन्होंने खादी के इतिहास को बताते हुए कहा कि खड़ी ना वस्तु का प्रकार है बल्कि खड़ी एक विचार है जो स्वतंत्रता संग्राम मैं देशवासियों को सहारा दिया। स्वतंत्रता आंदोलन के सभी आंदोलन खड़ी की अपनी अलग भूमिका रही। भारतीय चेतना का चित्र है खड़ी, खड़ी को बढ़ाने के लिए सरकार लगभग 30 प्रतिशत की सब्सिडी देती है, जिससे खादी के व्यापारियों में काफी उत्साह दिखता है, जिससे आज सभी खड़ी के व्यापारी आभान्वित हो रहे हैं। कश्मीर से आए हुए को देखते हुए भारत की एकता में अनेकता की हमें झलक दिखी। हमें आशा है हम सभी अपने दिनचर्या में खड़ी वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करेंगे। इसी क्रम में उन्होंने लोकल का लोकल कथन का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी इस तरह के कार्यक्रमों पर जोर दिया जा रहा है। अंत में उन्होंने मुबारकपुर की साड़ी व निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी कोसराहा। इस मौके पर जनपद के कई कोनों से आए हुए लोगों ने अपनी अपनी जरूर की वस्तुओं जैसे खादी का कपड़ा, अवल से बना मुरब्बा, लकड़ी से बने फर्नीचर, छोटे बच्चों के कपड़े, महिलाओं के लिए साड़ी की खरीदारी की। इस अवसर पर ग्राम उद्योग अधिकारी , डी. डी.ओ. एवं जनपद के समाजसेवी सुनील यादव, समाजसेविका चांदनी आनंद, मीरा चौहान, संतोष कुमार, राघवेंद्र पाठक, सूरज चौहान, विवेक पाठक, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ