ग्राम प्रधान पर पट्टे की जमीन पर जबरदस्ती कचरा घर बनाने का लगा आरोप

न्याय के लिए पीड़ित पहुंचा जिलाधिकारी दरबार

आजमगढ़। जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के  निजामुद्दीन गांव के निवासी रंगी पुत्र विक्रम ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपने घर के सामने कचरा घर निर्माण रुकवाने का  आग्रह किया है। पीड़ित ने बताया कि 50 साल पहले मुझे कृषि भूमि पट्टा से मिली है जिस पर मैं तब से कृषि कार्य कर रहा हूं लेकिन प्रधान चंद्रभान राजभर व प्रधान पुत्र विपुल राजभर द्वारा मेरे पट्टे की भूमि पर जबरदस्ती लेखपाल से सीमांकन कराकर कचरा घर बनाया जा रहा है जबकि जहां  खाली भूमि है, तथा कुछ ही दूर पर घुरगद्दा की भूमि है, उस पर कचरा घर का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। रंजिशवश मेरे पट्टे की जमीन पर कचरा घर बनाने की बात की जा रही है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से प्रार्थना पत्र के माध्यम से मांग की है कि मेरी जमीन पर कचरा घर न बनाया जाए, जिससे मेरे साथ न्याय हो सके, और मैं अपने परिवार का जीवन यापन कर सकूं।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ