प्रयास परिवार की नेक पहल
आजमगढ़। रविवार को प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा अहिरौला ब्लॉक के तीर्थराज प्रयास सेवा आश्रम पर कुशल चिकित्सकों की देखरेख में पुनः 11 बजे से 2:00 तक नि:शुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान मरीजों का ब्लड प्रेशर, शूगर की जांच भी की गयी तथा नि:शुल्क दवाइयां भी प्रदान की गयी, इसी दौरान आश्रम पर तथा अन्यत्र गांवो में संस्था के साथियों द्वारा वस्त्रों का भी वितरण किया गया। अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि संगठन द्वारा 15 दिनों के अंतराल पर लगातार लगाए जाने वाला यह 12वां चिकित्सा कैंप है, इस निरंतर प्रयास से समाज के काफी लोगों को राहत पहुंची है तथा अब धीरे धीरे क्षेत्र के मरीजों की संख्या कम होने लगी है, आगे इस कैंप के अन्तराल को बढा़ करके महीने में एक बार किया जायेगा, तथा आगे दूसरा भी क्षेत्र चुना जायेगा लोगों को निरोग करने के लिए। संगठन के इस निरंतर प्रयास से क्षेत्र के लोग काफी राहत में हैं तथा संस्था के साथियों सहयोगियों को दुवाएं दे रहें है। इस अवसर पर डा मोइन खान, डा कामरान फैजी, डा चन्द केश यादव सहित संगठन के नरेंद्र कुमार निक्कू, ठाकुर प्रसाद यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ