आजमगढ़। थाना सिधारी अंतर्गत ग्राम बिहरोजपुर निवासनी ज्ञानमती देवी पत्नी फुन्न गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को शुक्रवार को शिकायती पत्र देकर एक पुत्र द्वारा मकान पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि मेरे पति ने अपनी कमाई से ग्राम गोधौरा, थाना जहानागंज में मकान बनवाया है। मेरे चार पुत्र है जिसमें उमेश, महेश, परवेश,सर्वेश है। दूसरे नंबर का पुत्र महेश नए मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता है। महेश की पत्नी इतनी दुष्ट है कि मकान पर जाने से सबको गाली देती है और कहती है कि मैं तुम लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दूंगी। 24 दिसंबर को जब मै और मेरे पति गोधौरा वाले मकान पर गए तो दोनों ने मारापीटा और कहा कि यह मकान मेरा ह ैअब कभी मकान पर कदम न रखना। मुझे अंदेशा है कि हम लोगों के साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। पीड़िता ने एसपी से घटना की जांच कराकर न्यायपूर्ण कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।
0 टिप्पणियाँ