आजमगढ़। उप्र माटीकला बोर्ड द्वारा "माटीकला कौशल विकास योजना" के अन्तर्गत जनपद के माटीकला के कामगारों व शिल्पकारों को 15 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। माटीकला के ऐसे कामगार व शिल्पकार जिनके परिवार का कोई सदस्य पूर्व में किसी विभाग व संस्था द्वारा माटीकला शिल्पकारी का प्रशिक्षण प्राप्त न किये हों तथा जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के बीच हो तो उन्हें निःशुल्क 15 दिवस का शिल्पकारी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय होगा तथा प्रशिक्षण अवधि में रू0 250.00 प्रतिदिन की दर से प्रशिक्षुवृत्ति भी प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को दिया जाएगा। इस हेतु जनपद के इच्छुक कामगार व शिल्पकार जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है, वे 5 जनवरी तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सिधारी से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर अपना आवेदन कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ