आजमगढ़। उप्र कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड परिसर अजमतगढ में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 278 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 76 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कम्पनियों में किया गया। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष संतोष जयसवाल, रामविजय पटेल, भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष चन्द्रभान तथा आयोजको में सहायक निदेशक सेवायोजन आजमगढ़ मण्डल राममूर्ति, सहायक सेवायोजन अधिकारी अवधेश कुमार, जिला समन्वयक कौशल विकास एस.एस. रावत, जिला कौशल प्रबन्धक शिवम सिंह आदि उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ