आजमगढ़। जनपद करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में गुरुवार कों श्रीराम जन्मभूमि निर्माणाधीन मंदिर अयोध्या के दर्शनार्थ प्रभातफेरी निकाली गई । राम भक्तों को अवगत कराया गया कि श्रीराम जन्मभूमि पर निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर में आगामी पौष शुक्ल, द्वादशी, विक्रम संवत 2080, 22 जनवरी के पावन दिवस पर प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठित किया जाएगा। मंदिर का भव्य उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर सभी राम भक्तों से यह निवेदन किया गया कि वे इस पावन अवसर पर 11 बजे से 1 बजे के मध्य अपने आवास के समीपस्थ किसी भी मंदिर में राम भक्तों को एकत्रित कर भजन संकीर्तन करते हुए संपूर्ण वातावरण को राममय कर दें। मंदिर की रमणीयता एवं भव्यता से अवगत कराते हुए रामभक्तों से आग्रह किया गया की मंदिर में विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत प्रभु श्री राम लाल के दर्शन अपने अनुकूल समयानुसार अवश्य करें। राम भक्तों को राम मंदिर की भव्यता एवं अलौकिक सौंदर्य से परिचित कराते हुए बताया गया कि यह मंदिर विश्व की सुंदरतम मंदिरों में से एक है। मंदिर में पौराणिक काल का सीताकूप एवं मंदिर के चारों ओर आयताकार परकोटा तथा परकोटा के चारों कोनों पर चार मंदिर भगवान सूर्य, देवाधिदेव शंकर, विघ्ननाशक गणपति, शक्ति की देवी भगवती तथा परकोटा की दक्षिणी भुजा में महाबलशाली राम भक्त हनुमान एवं उत्तरी भुजा में अन्नपूर्णा माता के मंदिर का भी सुनियोजन हुआ है ।मंदिर के खम्भों में,दीवारों में देवी देवताओं तथा देवांगनाओं की मूर्तियां स्थापित है। भूतल गर्भ गृह में प्रभु श्रीराम के बाल रूप श्री रामलीला का विग्रह तथा प्रथम तल के गर्भगृह में श्री राम दरबार की अनुपम छवि विराजमान है। यह मंदिर तीन मंजिला मंदिर है, प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट तथा इस मंदिर में कुल 392 खंभे और 44 दरवाजे हैं। विद्यालय के निदेशिका स्वाति अग्रवाल ने राम भक्तों को अक्षत देते हुए उन्हें किसी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखने तथा आरती आदि करने का आग्रह किया। प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने सभी राम भक्तों को राम के प्रति समर्पित होने तथा प्राण प्रतिष्ठा के दिन किसी भी मंदिर में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा आदि का सामूहिक पाठ करने का आवाह्न किया प्रधानाचार्य मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने लोगों से आग्रह किया कि रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन सायं काल सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने दीपक जलाने एवं दीपमालिका सजाने तथा विश्व के करोड़ों घरों में दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया। प्रभात फेरी में विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल निदेशिका स्वाति अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ