कोटर। नगर परिषद कोटर के वार्ड क्रमांक 12 बस स्टैंड में आशीष वाटिका मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा महापुराण में आज श्री कृष्ण भगवान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया जिसका भागवताचार्य आचार्य धनोहर धनुर्धर महाराज जी के मुखारविंद से रसास्वादन वाचन किया जा रहा है। जिसमें कोटर नगर परिषद व आसपास के क्षेत्रो व ग्रामो के सभी श्रद्धालुगण भक्तगण यदुवंशी शिरोमणि भगवान श्री कृष्ण बाल्यकाल की लीलाओ की कथा का वर्णन सुनकर के प्रफुल्लित होकर के आनंदित होकर के आत्म विभोर हो रहे हैं और श्रीमद् भागवत कथा का अमृतमय रसास्वादन रसपान करने के लिए नगर परिषद कोटर एवं आसपास के ग्रामो से आए हुए भक्तो श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कोटर नगर परिषद के गुरु आचार्य मनभरण प्रसाद मिश्रा के द्वारा आशीष वाटिका में किया जा रहा है श्रीमद् भागवत कथा वाचक आचार्य धनुर्धर महाराज जी द्वारा बताया है कि भगवान कृष्ण का जन्म अधर्मियों आदताई दुष्ट को नष्ट कर धर्म की स्थापना के लिए हुआ था। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की हर घर में भगवान श्री कृष्ण की कथा होनी चाहिए श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वादन पान करने के लिए पूरे कोटर तहसील क्षेत्र के आसपास के गांवो के भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण बढ़ चढ़कर आशीष वाटिका में पहुंच करके सच्चे मन से पवित्र होकर के कथा मे भाव विभोर होकर संतुष्टि और निरंतर आत्म विकास की अनुभूति का आनंद प्राप्त कर रहे हैं जो भक्त सच्चे मार्ग पर चल रहे है और श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से भक्तों को सत्य धर्म और प्रेम के सिद्धांतों का संवैदानिक ज्ञान हो रहा है,जो उन्हें जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में प्रेषित कर रहा है। आज की श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण पान करने वालों में से प्रमुख रूप से श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान श्रोता पंडित मनभरण प्रसाद मिश्रा .कोटर नगर परिषद के अचार्य कर्मकांडी पंडित सनत कुमार त्रिपाठी. कोटर थाना प्रभारी रविंद्र द्विवेदी. रामाश्रय मिश्रा .राम प्रकाश चुच्चू पांडेय. दिवाकर प्रसाद मिश्रा. सुधाकर प्रसाद मिश्रा. प्रभाकर प्रसाद मिश्रा. कमलाकर प्रसाद मिश्रा .आशीष मिश्रा.रामसखा तिवारी. नगर परिषद कोटर उपाध्यक्ष प्रभाकर तिवारी. कोटर नगर परिषद के समाजसेवी व पत्रकार पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी आदि सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ