आजमगढ़ जनपद में स्थित है मजार
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में एक जिला आजमगढ़ है जिसे ऋषिमुनियों देवी देवताओं की नगरी माना जाता है। यहां पर दुर्वासा मुनि दत्तात्रेय, खाकी बाबा, माडीलहा अनेको स्थान है। इससे हटकर मोहम्मद पुर बाजार से 2 किलोमीटर उत्तर टोल नाका के बगल से पूरब साइड एक रास्ता गया हुआ है। जो दो किलो मीटर पर एक आवक गांव के नाम से मशहूर है। वहां पर 9 गज पीर बाबा की मजार है। हिंदू मुस्लिम बाबा की मजार पर जाते हैं जो भी मन्नत मांगते हैं, उनकी मन्नत पूरा होती है मजार पर आए हुए भक्तगण से बात हुई,तो उन्होंने बताया कि बाबा के स्थान पर जो भी पीड़ित व्यक्ति आता है। बाबा उनकी मानते पूरी करते हैं। पूर्ण होने पर बाबा के दरबार में सात गुरुवार को आना पड़ता है बाबा इतने दयालु हैं, कि जो भी उनके दरबार पर अपनी फरियाद लेकर आया खाली हाथ नहीं गया।
0 टिप्पणियाँ