माली समाज की आज स्थिति बहुत ही है दयनीय
आजमगढ़।बुद्धवार को माली समाज में जन्मी माता सावित्री बाई फूले की जयन्ती रिक्सा स्टैन्ट कलेक्ट्री कचहरी में माली समाज द्वारा धूमधाम से मनायी गयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नन्द ने कहा कि माली समाज के लोगो को शिक्षा देकर माली समाज के बच्चो का आगे बढ़ाने में असगर हो तभी माली समाज का विकास कर सकेगें। माली समाज के कार्यवाहक महिला जिलाध्यक्ष मुन्नी देवी को बनाया गया है। वक्ता में राधेश्याम, रमेश मधुकर, सुनील माली, कार्यक्रम के अध्यक्षता रमेश, मुधकर माली, संचालन सुनील माली, राधेश्याम सैनी ने कहा पहले जमाने में नारीयों को पढ़ने का अधिकार नही था। वह किसी जाति की हो उस समय नारी शुद्रो नाधियतान की व्यवस्था थी। उस समय 1648 में स्त्रीयों को पढ़ने हेतु सर्व प्रथम सावित्री बाई फूले ने नारी शिक्षा देने का कार्य किया। तब जाकर इस देश की प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी, मायावती मुख्यमंत्री, स्वराज सुषमा नारी समाज राजनीति, नौकरी में आयी यह माली समाज की वंशज की देन है, परन्तु आज माली समाज की आज स्थिति बहुत ही दयनीय है देश में नौकरी माली पद की दी जाती है। उसमे माली समाज के लोग नही है। माली समाज आज सरकार से मांग कर रहा है, कि माली पद की नौकरी माली जाति के लोगों को दी जाय जिससे माली जाति का उत्थान हो सकें। माली जाति समाज के के निर्माण में बच्चों माली समाज के आगे बढे माली समाज के लोगों ने निर्णय लिया अगामी 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फूले की जयन्ती बहुत बड़े पैमाने पर जनपद में मनायी जायेगी। महराजगंज की महिला सभासद मैना देवी को सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर बेचन सैनी दिनेश सैनी, रमेश मधुकर रमेश सैनी, सुधाकर सैनी, मनोज सैनी, अजय सैनी, राजन सैनी, नन्द कुमार, गायक सुधाकर, संजय सैनी सैकड़ो आदि लोग उपस्थिति रहे।
0 टिप्पणियाँ