भाजपा सरकार में संविधान की उड़ाई जा रही धज्जिया : शीला भारती

कांग्रेस नेता शीला भारती ने घोषित किया 10 ब्लाको का अध्यक्ष

आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक में महिला कांग्रेस  पार्टी के पदाधिकारियों एंव ब्लाक अध्यक्षो की घोषणा करते हुये शीला भारती ने कहा कि इस वक़्त देश भीषण त्रास्ती संविधान की धज्जिया उड़ाई जा रही है। डा0 भीमराव अम्बेडकर बाबा साहब के द्वारा बनाये गए कानून का मजाक उड़ाया जा रहा है। देश व प्रदेश गरीबों, किसानों, मजदूरो, छात्रायें, महिलायों के रोजगार के लिए वर्तमान सरकार मे कानून नही बनाया जा रहा है। गरीबों के खून पसीने की कमाई का पैसा विभिन्न तरीको से पूूंजी पतियों के तिजोरी मेे भरा जा रहा है। जो भी देश मे कानून बनाये जा रहे है। वह गरीबों के हित मे नही है ऐसे हालत में हम महिलायों का कतर्व्य बनता है, कि देश हित में अपने महा पुरूषो की तरह समाज सेवा में अपनी जान लगा देगें पार्टी के नेता सोनिया गॉधी, राहुल गॉधी प्रियंका गॉधी के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर चलने का काम करें आगामी चुनाव में 2024 में राहुल गॉधी को देश के प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी महिलायों को जागरूक किया।
बेगम अव्बासी ने कहा कि वर्तमान सरकार में मंहगाई बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। आगामी 2024 में कांग्रेस की सरकार बनने पर जनहित के लिए सभी विकास कार्य राहुल गॉधी काम करेगें।  ब्लाक अध्यक्ष मुहम्मदपुर प्रमिला चौहान, बिलरियागंज ब्लाक से पुनिता पाण्डेय, बिलरियागंज से करिश्मा भारती, महरागंज ब्लाक से शीला मौर्य, पल्हनी ब्लाक से शमाखान, ब्लाक मेंहनगर सरस्वती राजभर हैरया ब्लाक से शीला देवी अतरौलिया से नीतू, कोयलसा ब्लाक से मन्जूलता आदि लोग मनोमोनित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता शीला भारती संचालन प्रेमा चौहान ने किया। इस अवसर पर प्रभावती देवी, सिरता देवी, मन्जू यादव, काबेरी दूबे, विद्या भारती, मीना, सुषमा, सरोज, शशीकला, लक्ष्मीना देवी, मून्नू मौर्य प्रदीप यादव, श्याम देव यादव, शम्भू शास्त्री आदि लोग उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ