संवाददाता -रमेश चंद यादव
तहबरपुर/आजमगढ़। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत पहली पाली में ग्राम पंचायत नेवादा के तत्वाधान में ग्राम प्रधान राम सिंह चौहान ,सचिव प्रवीण कुमार मधुसूदन, सचिव संतोष सिंह ,सचिव दुर्ग विजय यादव,हेमंत कुमार श्रीवास्तवऔर ग्राम वासियों के अथक परिश्रम एवं सहयोग से समाज के अंतिम व्यक्तित्व तक सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ पहुंचाने जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा तथा सरस्वती पूजन किया गया के तहत मोदी गारंटी वाहन अपने ठीक समय से गांव में पहुंची टीवी स्क्रीन के माध्यम से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री का संदेश सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। विभिन्न विभागों के स्टाल लगा हुआ था । जहां ग्रामीण जाकर जानकारी ली एवं अपने सरकारी योजनाओं से वंचित लोग अपना -अपना प्रार्थना पत्र भी दिया और उसके साथ- साथ भारत बनाने की शपथ दिलाई गई यह कार्यक्रम ऐडियो पंचायत मनोज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समाप्त हुआ। इसी क्रम में दूसरी पाली में दिन मंगलवार समय 2:00 बजे ग्राम पंचायत गड.हनवुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय के तत्वाधान में कैंप लगाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा सरस्वती पूजन एवं रथ यात्रा के दौरान टीवी स्क्रीन के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान वीडियो राजन राय की अध्यक्षता में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन में पहुंचाने एवं सुलभ बनाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस बल का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम के माध्य से ग्रामीणों को जागरूप किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष पंकज राय, ग्राम प्रधान जिला मंत्री अजय कुमार यादव, क्षि पंचायत अखिलेश पांडे, ग्राम पंचायत अधिकारी सहायक पल्लवी यादव, कोटेदार दीपक राय ,आशा संगिनी ,सुनीता, आंगनबाड़ी रीता देवी,अनीता देवी, कमला यादव, आशा बहू ऊषा ,सुनीता, रोजगार सेवक इंद्रभान ,सहायक तकनीकी प्रबंधक मनोज कुमार गौतम, प्रधान अमरजीत यादव ,अध्यापक सुरजन राम ,कोटेदार लालचंद यादव ,अल्पसंख्यक मोर्चा कुंवर जमशेद खान, सहायक तकनीकी प्रबंधक मनोज कुमार गौतम और हर विभागो केअधिकारी एवं क्षेत्रीय संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ