पीएम मोदी ने नए मतदाताओं से देश के लिए वोट करने की अपील की

लालगंज जिलाध्यक्ष ने कार्यकतार्ओं संग सुनीं मन की बात आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी लालगंज के सभी मंडलों के हर बूथों पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के110वें एपिसोड सुना गया। प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिये पहली बार मतदान करने वाले नव मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील किया। हम हजारों वर्षों से प्रकृति और वन्य जीवन के साथ सह-अस्तित्व की भावना से रह रहे हैं।आप स्वयं इसका अनुभव कर पाएंगे।यदि आप कभी महाराष्ट्र के मेलघाट टाइगर रिजर्व जाएंगे तो इसे देखेंगे। जानवरों के संरक्षण में तकनीकी एकीकरण पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हमारे देश के विभिन्न हिस्सों में वन्यजीवों के संरक्षण के लिए टेक्नोलॉजी का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है। देश में सरकार के प्रयासों से बाघों की संख्या बढ़ी है। भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने ग्राम लखमनपुर बादल पट्टी बूथ पर मन की बात के 110वें संस्करण को ग्रामवासियो के साथ बैठकर सुना।
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि अपना पहला वोट देश की तरक्की के लिए करेंगे।ड्रोन दीदी स्?कीम के जरिये महिलाओं को सशक्त बनाना पहली प्राथमिकता है। यह स्?कीम उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाएगी। इससे कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और दक्षता में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। यह स्?कीम कृषि में लगने वाली लागत में कमी ला सकती है। इससे रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजयुमो अंकुर राय,जिला मीडिया प्रभारी मयंक श्रीवास्तव,सोशल मीडिया सह संयोजक सौरभ कनौजिया,शिवम यादव,राधेश्याम यादव,सीता राम कनौजिया आदि ने मन की बात को सुना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ