बृजगोपाल तिवारी के जयंती पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर दवाईयों का वितरण
आजमगढ़। शहर के बेलइसा स्थित विश्वनाथ गार्डन में प्रख्यात न्यायविद स्मृति शेष बृज गोपाल तिवारी के जयंती मौके पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। जिसमे श्रद्धांजलि सभा, बृहद निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। निशुल्क चिकित्सक शिविर में हृदय रोग, अस्थि रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग, होम्योपैथी से जुड़े सैकड़ो मरीजों का चिकित्सकीय परामर्श सहित निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।
इस मौके पर शिविर में लखनऊ के प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र तिवारी, आॅथोर्पेडिक सर्जन डा गौरव सिंह, राजधानी हॉस्पिटल लखनऊ के निदेशक सी पी दूबे वरिष्ठ फिजीशन डा मनोज गुप्ता, डेंटल सर्जन डा पार्थ दीक्षित, होम्योपैथिक चिकित्सक डा सिद्धांत एवं डा ज्योति ने मरीजों का गहन जांच कर विधिवत चिकित्सकीय परामर्श देते हुए निशुल्क दवाईयों का वितरण किया।

समारोह का शुभारंभ प्रख्यात अधिवक्ता स्मृति शेष बृज गोपाल तिवारी के चित्र पर आगंतुकों ने पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक न्याय का द्योतक बताया।
आगंतुकों के प्रति आभार जताते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मयंक तिवारी व इंटरनेशनल काउंसिल आॅफ ज्यूरिस्टस के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा पूर्व प्रदेश मीडिया पैनल लिस्ट अमित तिवारी ने कहा कि बाबू जी के पद चिह्नों पर चलकर ही मानवता की सेवा करने के संकल्प को साकार किया जा सकता है। आज उनके जयंती के मौके पर मानवता की सेवा को वृहद आयाम दिया गया है, जो जीवनपर्यंत जारी रहेगा।
समारोह में पहुंचे महाराज सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा के अलावा संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष सोती सहित नामचीन हस्तियों को भाजपा नेता अमित तिवारी ने अंग वस्त्र प्रदान कर उनका सम्मान किया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष भाजपा कृष्णपाल जी, पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील राय, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र बहादुर राय, बार काउंसिल के सदस्य अरुण कुमार त्रिपाठी,राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ