लालगंज से आजमगढ़ की ओर जा रहा था साइकिल सवार
आजमगढ़। लालगंज तहसील क्षेत्र के मैं खड़गपुर निवासी प्रमोद गौड़ किसी कार्य से लालगंज की ओर से आजमगढ़ जा रहे थे कि रास्ते में ही चार पहिया वाहन ने उनकी टक्कर हो गई मौके पर है उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया। इस मौके पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। जानकारी के अनुसार मृतक प्रमोद गौड़ की चार बेटियां हैं जिसमें है जिसमें से एक की शादी हुई है बाकी तीन कि नहीं, साथियों के चार पुत्र हैं। 
0 टिप्पणियाँ