कन्धरापुर/आजमगढ़। मंगलवार की सुबह करीब 9:00 एंबुलेंस 1033 के कर्मचारी रनिंग के लिए निकले तो फैजाबाद रोड पर मिरिया व सेहदा ग्राम सभा के बीच हाईवे पर उन्हें मृतक अवस्था में राष्ट्रीय पक्षी मोर मिला। मृतक पक्षी पर जैसे ही एंबुलेंस के पायलट दिलीप कुमार की नजर पड़ी तो पायलट ने एंबुलेंस को रोककर राष्ट्रीय पक्षी को उठाया और स्थानी थाने को सूचित किया। सूचना पाते ही कन्धरापुर थाने की पुलिस पूरे दलबल के साथ उस स्थान पर पहुंची और ससम्मान पक्षी को थाने ले गई। थाना प्रभारी ने बताया की किसी अज्ञात वाहन से टकराने से पक्षी की मौत हुई है। हमने वन विभाग कों सूचित कर दिया है। पुलिसकर्मियों ने पायलट दिलीप कुमार ईऍमटी राकेश कुमार के कार्यों को काफी सराहा। 

0 टिप्पणियाँ