पारिवारिक कलह में नवयुवक ने फांसी लगा कर दी जान

सूरज की शादी 2 वर्ष पूर्व मोलनापुर नत्थनपुरपट्टी गांव में हुई थी
बूढ़नपुर। तहसील क्षेत्र के कप्तानगंज थाना अंतर्गत जफरामऊ गांव निवासी सूरज उर्फ दरोगा उम्र 25 वर्ष पुत्र वीरेंद्र ने आत्महत्या कर ली बता दे कि कप्तानगंज थाना के जफरा मऊ गांव निवासी सूरज ने बीती रात अपने घर में बाली से दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सुबह जब परिजनों को पता चला तो परिजनों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई पुलिस ने शव को कब्जे से मिले करके पीएम के लिए भेज दिया सूरज दो भाइयों में बड़ा था वह घर पर ही रहता था सूरज की शादी 2 वर्ष पूर्व मोलनापुर नत्थनपुरपट्टी गांव में हुई थी उसकी पत्नी से अनबन थी परिवार में आए दिन कलह हो रहा था।पत्नी मायके से आने का नाम नहीं ले रही थी जिससे छुब्ध होकर के सूरज ने आत्महत्या कर ली सूरज के पिता वीरेंद्र खेती-बाड़ी का काम करते हैं उसका छोटा भाई राजू अलग है परिजनों का रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में क्षेत्राधिकार किरण ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर के पीएम के लिए भेज दिया गया है। पारिवारिक कलह की वजह से सूरज ने आत्महत्या की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ