जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रोड शो को किया रवाना

आजमगढ़ कृषि विभाग द्वारा कार्यक्रम को किया गया आयोजित
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में मिलेट्स पुनरोद्धार योजना के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय प्रदर्शन व रोडशो कार्यक्रम कों हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने रवाना किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए हरड कला केंद्र पर जाकर संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मोटे अनाज सहित फसलों की अच्छी पैदावार के लिए किसानों को जागरूक करना है। कार्यक्रम में  स्कूली बच्चों ने कृषि विभाग आजमगढ़ लिखा हुआ शर्ट पर टोपी पहनकर रोड शो में भाग लिया। इस मौके पर विकास अधिकारी परीक्षित खटाना उप कृषिनिदेशक मुकेश कुमार सहित दर्जनभर अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ