Azamgarh - चोरी किये गये बैटरी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

निजामाबाद/आजमगढ़। स्थानीय थाना अंतर्गत बीते दिन मंगलवार को वादी इरशाद अहमद पुत्र अबूशाद अहमद निवासी सहरिया थाना निजामाबाद द्वारा स्थानीय थाने पर लिखित शिकायती तहरीर दी गई थी कि 24 मार्च को वादी मुकदमा की चाय की दुकान नन्दनगर में स्थित है। अज्ञात चोर द्वारा दुकान में रखी बैटरी व उसका चार्जर चोरी कर लिया गया। उक्त घटना के संबन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 128/24 धारा 379 भादवि  बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया व विवेचना उप निरीक्षक सुधीर पाण्डेय द्वारा की जा रही थी।


चोरी किये गये बैटरी की बरामदगी व अभियुक्त के गिरफ्तारी के पश्चात मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 की बढ़ोत्तरी व अभियुक्त दानिश पुत्र स्व0 तौफीक निवासी सहरिया थाना निजामाबाद का नाम प्रकाश में आया। उपरोक्त मामले के सम्बन्ध में बुधवार को उप निरीक्षक सुधीर पाण्डेय मय हमराह  द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त दानिश पुत्र स्व0 तौफिक निवासी सहरिया थाना निजामाबाद को चोरी की बैट्री के साथ रानी की सराय बाईपास से समय करीब 11.50 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। गिरफतार अभियुक्त पर सम्बधित धाराओं ूमें चालान कर जेल भेजा दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुधीर पाण्डेय, हेड कॉन्सटेबल आशीष मौर्य, कॉन्सटेबल कमलेश कुमार थाना निजामाबाद थें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ