आजमगढ़। मंगलवार को समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के सैनिकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्टÑपति को अग्निवीर के विरोध में अपना ज्ञापन गया। इस दौरान पर पूर्व सैनिक रामसिंगार यादव ने बताया कि सेना में अग्निवीर भर्ती योजना जो हो रही है जो की सही नहीं है। क्योंकि यह योजना जवान और सेना दोनों के हित के लिए अत्यंत ही हानिकराक है। यह योजना बिना किसी प्रयोग के लागू किया गया, जो की अभी तक जो बड़े बदलाव सेना में किया गया है। उसका एक यूनिट पर ट्रायल किया गया कि यह सही है की नहीं, सरकार दारा जल्दबाजी में इसका बिल लाकर सेना पर थोप दिया गया। इस भर्ती से 75प्रतिशत जो जवान सेना से सेवामुक्त किया जायेगे उनके लिए रोजगार की समस्या सबसे बड़ी होगी और उन्हें कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा। ऐसी स्थिति में अधिकांश सैनिकों के लिये अपने परिवार के भरण-पोषण की समस्या आ जाएगी और सेना को अपने अनुभवी और योग्य सैनिकों केो खोना पड़ेगा। यह देश और सेना दोनों के हित के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। अत: समाजावादी सैनिक प्रकोष्ठ आप से यह आशा करता है कि आप राष्ट्रपति महोदया देश हित और सेना के हितों के खातिर आप इस योजना को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की कृपा करे। इस मौके पर आधा दर्जन लोग उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ