Azamgarh-मारुति वैन व बाइक की टक्कर, तीन घायल
दीदारगंज/आजमगढ़। थाना से लगभग सौ मीटर दूर साधन सहकारी समिति के करीब नहर पुल के पास दिन में लगभग दो बजे मारुति कार और मोटर साइकिल होंडा साईन की आमनें सामनें टक्कर में मोटर साइकिल सवार जय प्रकाश पुत्र राम दुलार 26 वर्ष व जालंधर पुत्र पवन कुमार 24वर्ष ग्राम ओरिल जीत का पूरा अम्बारी तथा मारुति वैन में सवार जाहिद 45 वर्ष पुत्र अल्ताफ गम्भीर रुप से घायल हो गए। मारुति वैन खेतासराय की तरफ से दीदारगंज की ओर आ रही थी जब कि मोटर साइकिल दीदारगंज से खेतासराय की तरफ जा रही थी घटना दीदारगंज खेतासराय मार्ग पर हुई। सूचना पाते ही दीदारगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक अखिलेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर तीनों गम्भीर रुप से घायलों को 108न0एम्बुलेंस से इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजवाए।
0 टिप्पणियाँ