न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
सदर तहसील/आजमगढ़। ग्रामीण स्वच्छताग्राहीयो ने कलेक्ट्रेट पर न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ग्रामीण स्वच्छताग्राही आजमगढ़ इकाई ने शुक्रवार को दिन में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपने न्यूनतम वेतन की मांग की। वहीं नियमित मानदेय दिए जाने की भी मांग की। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। डीएम कार्यालय पहुंचे स्वच्छताग्राही कर्मियों ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उन लोगों की तैनाती ग्रामीण क्षेत्रों में की गई थी। उनको दैनिक कार्य पर दैनिक भत्ता के हिसाब से भुगतान होना था लेकिन पिछले 7 वर्षों से उनको 1 रुपए का भी भुगतान नहीं किया गया। पिछले वर्ष मुख्यमंत्री ने सीतापुर में निश्चित मानदेय देने का भरोसा दिए थे। लेकिन अभी तक वह लागू नहीं हो सका है। स्वच्छताग्राही कर्मियों ने निश्चित काम देने के साथ ही एक निश्चित मानदेय देने की भी मांग की। सुनते हैं गुहार लगाने पहुंचे स्वच्छताग्राही कर्मियों ने क्या जानकारी दी।
0 टिप्पणियाँ