आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर का हुआ टीमों का गठन
आजमगढ़। नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के क्रम में व्यय अनुवीक्षण कार्य हेतु एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एटी एवं एईओ टीमों का गठन किया गया है। इसी के साथ ही निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण द्वारा समस्त टीमों को निर्वाचन सम्बन्धित कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वित्त एवं लेखाधिकारी जिला पंचायत गिरीश चन्द यादव द्वारा उड़न दस्ता एवं स्थायी निगरानी टीमों के सम्बन्ध में निर्वाचन सम्बन्धित कार्यों के सम्बन्ध में टीमों में लगाये गये अधिकारियों वकर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। हरिऔध कला केन्द्र में आयोजित प्रशिक्षण में एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एटी एवं एईओ टीमों में लगाये गये अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ सुनील भारत, लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा, अभिषेक त्रिपाठी, लेखाधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ-साथ कोषागार के विभिन्न कर्मचारियों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के उपरान्त नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रशिक्षण का समापन किया गया।

0 टिप्पणियाँ