आजमगढ़। लालगंज तहसील के ग्राम सिघौना निवासी बेचू राम पुत्र स्व0 षुकालू ने स्थानीय थाने की मिली भगत से अवैध करवाकर निर्माण करवाए जाने के मामले को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को षिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। बेचू राम ने भेजे गए षिकायती पत्र में बताया है कि मेरे नाम से थाना देवगांव के ग्राम रतौरी में भूमिधरी है। मेरी भूमिधरी में गांव के दबंगों द्वारा थाने को मिलाकर जबरदस्ती कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है। बताया कि एसडीएम द्वारा अवैध कब्जा हटाए जाने का निर्देष दिया गया। लेखपाल और कानून गो भी मौके पर जाकर जांच कर चुके है। पीड़ित ने आयोग से अवैध कब्जा रोके जाने आदेष कराने की गुहार लगाई है।
0 टिप्पणियाँ